चैम्प्स फन स्कूल में लगा दंत परीक्षण शिविर

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

  नर्मदापुरम- शहर के द चैम्प्स फन स्कूल में शिविर आयोजित कर बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। बच्चों के दांतों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शाला परिसर के सभी बच्चों का दंत परीक्षण प्रत्येक वर्षानुसार किया गया जिसमें रेडक्रॉस समिति से डॉ. दिया गिल्ला, डॉ लिपिक गुवलानी, डॉ रोनिल जैन द्वारा परीक्षण किया गया व मेल नर्सिंग ऑफिसर प्रतीक यादव और आदर्श यादव द्वारा सहयोग किया।

दंत चिकित्सकों ने बच्चों को दंत स्वास्थ्य संबंधित बातें बताई। उन्होंने बताया कि दांतों को स्वस्थ कैसे रखा जा सकता है उनकी सफाई कैसे होती है सभी जरूरी बातें बच्चों को समझाई गई। प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने बताया कि कम उम्र से बच्चों को मुख स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने से बच्चों में दांतो की समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है।

Views Today: 2

Total Views: 104

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!