हाथ से छूटकर भागा तलाश जारी।
सेमरी हरचंद- ग्राम पंचायत कार्यालय में एक अज्ञात युवक चोरी की मंशा से घुस गया जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दरअसल रविवार की सुबह 4:00 से 5:00 बजे के बीच एक युवक ग्राम पंचायत कार्यालय सेमरी हरचंद से पानी की मोटर चुराने की फिराक में था जिसे ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने रहने वाले बल्लू ड्राइवर ने पकड़ लिया। सेमरी सरपंच चेतन मीणा ने बताया एक लड़का पंचायत कार्यालय में सुबह करीब 4:30 बजे आया और पंचायत कार्यालय की बाउंड्री के अंदर रखी पानी की मोटर खोल ली। पंचायत कार्यालय की लाइट बंद देख सामने पुरानी पंचायत भवन में रह रहे बल्लू भैया देखने आए तो उन्हें वह लड़का दिखा उन्होंने बाउंड्री की दीवार से अंदर जाकर उसे पकड़ लिया। दोनों में हाथापाई भी हुई और वह छूटकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शी ने उसे पहचान लिया वह यही का ही रहने वाला है पहले भी एक बैटरी चोरी हुई थी। हालांकि युवक पानी की मोटर ले जाने में कामयाब नहीं हो सका। पंचायत के सामने रहने वाले बल्लू की सतर्कता से वह मोटर नहीं ले जा सका।
सेमरी हरचंद पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया ग्राम पंचायत कार्यालय में किसी ने चोरी का प्रयास किया था जो असफल रहा, सुराग मिले हैं, कुछ चोरी नहीं गया, जिसकी तलाश की जा रही है जल्द पकड़ लिया जाएगा।


Views Today: 2
Total Views: 202

