सुंदरधाम डेहरिया आश्रम में अगले माह गंगा दशमी पर महाकुंभ

 

 

 

 

 

विकास पवार बड़वाह – माँ नर्मदा के उत्तर तट स्थित सुंदर धाम डेहरिया आश्रम में अगले माह गंगा दशमी पर महाकुंभ की तर्ज पर सात दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान को लेकर नगर के गणमान्य एवम प्रबुद्ध लोगो की बैठकों का दौर निरंतर चल रहा है। उल्लेखनीय है कि सुंदर धाम आश्रम में गंगा दशमी पर्व पर हर वर्ष जगत व विश्व कल्याण के लिए सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन हर वर्ष होता है। इस वर्ष आश्रम में यह 75 वा श्री विष्णु महायज्ञ होगा । जिसके के लिए आश्रम से जुड़े भक्तो और संत महात्माओं के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक एवम अभूतपूर्व आयोजन किया जा रहा है । आश्रम के गादीपति परम पूज्य तपोनिष्ठ गुरुदेव भगवान श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री बालक दास जी महाराज (लोहा लंगड़ी) एवम 108 श्री नारायण दास जी महाराज प्रतिदिन नगर के जनप्रतिनिधियों, आश्रम के भक्तों व प्रबुद्ध लोगो के साथ आवश्यक बैठक कर रहे है । इस आयोजन को भव्य रूप देने को लेकर गहन विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रणनीति बनाई जा रही है।

कलश यात्रा से होगा आयोजन का श्री गणेश —–

 

आयोजन के श्री गणेश करने को लेकर संत श्री नारायण दासजी महाराज ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत सर्वप्रथम 24 मई को बड़वाह के प्राचीन नागेश्वर मन्दिर से देशभर से आए संत महंतो की पेशवाई 1100 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नर्मदा रोड स्थित शासकीय कॉलेज तक निकाली जाएगी। जिसका पूरा स्वरूप सिंहस्थ में निकलने वाली पेशवाई की तर्ज पर रहेगा। इस आयोजन को लेकर नगर के प्रमुख मार्गों को स्वागत द्वारों से सजाया जाएगा। ऋषी मुनियों की वेराग्यता और संत,महंतो की तपो भूमि रहे मां नर्मदा के उत्तर तट पर देशभर के तीर्थ क्षेत्रो से संत एवं महंतो का महाकुंभ निमाड़ क्षेत्र के भक्तों को पूरे सात दिन तक देखने को मिलेगा। 75 वा श्री विष्णु महायज्ञ संत महंतो के आशीर्वाद स्वरूप परम वेभवता लिए हुए धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा।

75 वा विष्णु महायज्ञ अमृत महोत्सव के रूप में मनेगा —-

 

सुंदर धाम आश्रम के व्यवस्थापक श्रीश्री 108 नारायणदास जी महाराज ने बताया कि सुंदर धाम आश्रम में 75 वा विष्णु महायज्ञ अमृत महोत्सव के रूप में 24 मई से 30 मई गंगा दशमी महापर्व तक मनाया जाएगा। परम पूज्य तपोनिष्ठ गुरुदेव भगवान श्री सुंदरदास जी महाराज के आशीर्वाद व सद्प्रेरणा एवं श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री बालकदास जी महाराज (लोहा लंगड़ी) के सानिध्य में होने जा रहा है। इस सात दिवसीय अमृत महोत्सव में भारत वर्ष के अनेकानेक धाम एवं विभिन्न तीर्थ क्षेत्रो के जगतगुरु, महामंडलेश्वर, धर्माचार्य व संत महंत का आगमन सुंदर धाम आश्रम पर होने वाले इस आयोजन में होगा। व्यवस्थापक श्री नारायण दास जी महाराज ने आगे बताया की सात दिवसीय आयोजन में वृहद रूप में श्री राम कथा का आयोजन होगा। साथ ही देश के प्रख्यात भजन गायकों की भजन संध्या एवं अन्य धार्मिक समागम के आयोजन किए जाएंगे। जिसको लेकर आश्रम के आस-पास नर्मदा तट पर अलग-अलग भव्य पांडाल बनाए जाएंगे। जो मां नर्मदा के तट पर सिंहस्थ एवं महाकुंभ की भाँति संतो के दर्शन के साथ दर्शनीय रहेंगे।

 

यह होंगे सात दिनो तक आयोजन —

 

प्रतिदिन मां नर्मदा जी का अभिषेक पूजन प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक होगा ।जिसके बाद महाआरती संध्या 7 बजे से की जायेगी । भव्य कलश यात्रा व शाही पेशवाई 24 मई को प्रातः 8 बजे नागेश्वर मंदिर बड़वाह से शुरू होगी ।श्री विष्णू महायज्ञ 24 मई से 30 मई तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा।श्री राम कथा 24 मई से 30 मई तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सुनाई जाएगी ।जिसके कथा वाचक मदन मोहन जी महाराज (वृंदावन धाम) के मुखारविंद से होगी ।।प्रतिदिन धर्माचार्य एवं संतभगवान के आशीष वचन संध्या 5 से 7 बजे तक। भजन संध्या प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से शुरू होगी ।जबकि

24 मई को संजय महाजन बड़वाह द्वारा सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुति दी जाएगी । 25 मई को अनामिका, सतीष कुमार एवं राजू राठौड़ (जयपुर) द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी ।वही

26 मई को श्री नरेश कुमार सैनी (दिल्ली) वाले

27 मई को सुरभी चतुर्वेदी (जयपुर) द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा । 28 मई को बृज रस अनुरागी पूर्णिमा जी (पूनम दीदी), (श्रीधाम बरसाना) द्वारा,29 मई को भजन संध्या। महायज्ञ की पूर्णाहुति 30 मई गंगा दशहरा के दिन दोपहर 3 बजे होगी । तत्पश्चात महा भंडारा प्रसादी वितरण की जायेगी ।इस आयोजन में समस्त क्षेत्रवासियों को आने की अपील आश्रम से जुड़े सभी भक्तगणों ने की है ।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!