गीता पांडे को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। समाजसेवा क्षेत्र में कार्य के लिए नगर की श्रीमती गीता पांडे को इंटरनेशनल इंटर्नशिप विश्वविद्यालय आईआईयू ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। हाल ही नईदिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित आईआईयू के विश्व शिखर सम्मेलन में आईआईयू और एसबीपी स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के संस्थापक पीयूष पंडित ने उन्हें यह उपाधि प्रदान की। इस मौके पर दोनों ही संस्थाओं के विभिन्न पदाधिकारी सहित 15 देशों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि श्रीमती पांडे प्रदेश में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य व समाज कल्याण की दिशा में लंबे समय से कार्य कर रही हैं। वह प्रौढ़ अशिक्षित महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने,उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, एनीमिक गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं प्रसूति उपरांत शिशु की देखभाल, आदिवासी क्षेत्रों में गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने, उनके विद्यालयों में प्रवेश एवं लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराने आदि कार्य भी कर रही हैं।

Views Today: 2

Total Views: 222

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!