जिपं फीडर से संबंधित क्षेत्रों में आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

 

अनोखा तीर, हरदा। सहायक यंत्री शहर जोन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि हरदा शहर जोन के तहत 11 के.व्ही. फीडर 3, डीटीआर तथा एलटी लाइनों के रखरखाव कार्य के लिए 16 अप्रैल रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक हरदा शहर जिला पंचायत फीडर से संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होने बताया कि इस अवधि में जिला पंचायत क्षेत्र, कुसुमकुंज कॉलोनी, श्यामा नगर, जयशक्ति होम्स, सांई आर्या, सिद्धी विनायक, मां गुलाब सिटी, श्रीधाम कॉलोनी, भाटिया पब्लिक स्कूल क्षेत्र, दूधडेयरी से आगे ग्वालनगर, विकास नगर, अल्कापुरी, अनंतापुरी तथा मां रेवा विहार कॉलोनी क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

सहायक यंत्री मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि इसके अलावा 17 अप्रैल को खेड़ीपुरा फीडर से संबंधित खेड़ीपुरा, मिडिल स्कूल, गणेश चौक, कसेरा मोहल्ला, नई आबादी, गढ़ीपुरा, गजानन्द मंदिर, मल्हार मंदिर व पोस्ट आफिस क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होने बताया कि 18 अप्रैल को रेल्वे फीडर से संबंधित क्षेत्र विवेकानन्द कॉम्प्लेक्स, बाहेती कॉलोनी, पुलिस थाना, नारायण टॉकिज, राठी पेट्रोल पम्प, सुभाष वार्ड, कुलहरदा, बंगाली कॉलोनी, फाइल वार्ड, देव कॉलोनी, सोनकर मोहल्ला तथा हरदौल बाबा क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसी प्रकार 19 अप्रैल को भवानीकुंज, अभिषेक ग्रीन वेली, सिविल लाइन, टंकी मोहल्ला, गोलापुरा, मुख्य बाजार क्षेत्र, मानपुरा, पंप इंजन एरिया तथा नगर पालिका से खेड़ीपुरा मंदिर तक समस्त क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके अलावा 20 अप्रैल को प्रताप कॉलोनी, सिन्धी कॉलोनी, इन्दौर रोड़, सुदामा नगर, राजधानी कॉलोनी, ब्रजधाम, ड्रिमलेण्ड कॉलोनी, पेरासिटी कॉलोनी व इन्दौर रोड के आसपास के समस्त क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!