अव्यवस्थाओं का आलम ….. सड़कों पर सज रहा बाजार, चलना दभर

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र घंटाघर पर अव्यवस्थाओं का आलम है। जबकि शहर का मुख्य बाजार होने के कारण यहां शहरवासियों के अलावा दूरदराज गांवों से लोग खरीददारी के लिये पहुंचते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक रहती है। खासकर तीज-त्यौहार तथा विशेष अवसरों पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ बनी रहती है, वहीं दुकानें खरीददारों से खचाखच रहती है। परंतु इन सबके बीच लोगों को बाजार क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं से दो-चार करना पड़ता है। इसकी मुख्य वजह दुकानें सड़कों तक फैली हैं। वहीं पार्किंग की पर्याप्त जगह नही होने के कारण जगह-जगह वाहनों का झमेला दिख जाएगा। इन सबके बीच से गुजरना किसी उलझन से कम नही है, खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि बाजार क्षेत्र की इस समस्या को लेकर व्यापारियों के एकजुटता के साथ इस मुद्दे को उठाया था। परिणामस्वरूप नगर पालिका और राजस्व की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर सभी को अपनी-अपनी हद का पाठ पढ़ाया था। इतना ही नही, वाहन पार्किंग के लिये जगह चिन्हित कर उस पर अमल करने की हिदायत भी दी थी। परंतु समय के साथ-साथ ये कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। वहीं इसको लेकर नपा व कलेक्ट्रेट एक कर चुके लोगों की हिम्मत बोल गई। उसके बाद से सारी व्यवस्थाएं मानो भगवान भरोसे चल रही है।

दुकानें सड़कों पर गुलजार

जानकारी के अनुसार बाजार क्षेत्र में दुकानें सड़क पर फैला ली जाती है। जिससे सड़क सकरी रह जाती है। जहां से आवागमन में लोगों को परेशानी होना लाजमी है। बाजार में घंटाघर से चांडक चौराहा, पटवा बाजार, सब्जी मंडी और कोठारी की गली के आसपास इसका उदाहरण देखने को मिल जाएगा। जहां दुकान सड़क तथा नाली तक लगाई जाती हैं। जो कहीं ना कहीं अव्यवस्थाओं की मुख्य वजहों में से एक है।

मनचाही जगह पर पार्किंग

समस्या यही नही थम रही, क्योंकि बाजार क्षेत्र में पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है। इसके लिये पर्याप्त जगह नही होने के कारण लोग मनचाही जगह पर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। देखते ही देखते वाहनों का हुजूम लग जाता है। जिसके चलते पैदल ग्राहकों को यहां से वहां पहुंचने में परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इन सबके अलावा बीच बाजार में बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इनमें निजी वाहनों के साथ ही ट्रेक्टर-ट्राली शामिल रहती हैं।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!