अनोखा तीर, हरदा। हरदा शहर जोन के तहत 11 केव्ही फीडर 3, डीटीआर तथा एल.टी. लाइनों के रखरखाव कार्य के लिए 15 अप्रैल शनिवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक हरदा शहर के कुछ क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होने बताया कि इस अवधि में शासकीय अस्पताल क्षेत्र, जी.पी. मॉल, चौबे कालोनी, बस स्टेण्ड एरिया, इन्द्रलोक व ब्रम्हलोक कालोनी, नेहरू स्टेडियम क्षेत्र, पाठक कालोनी, सोकल कालोनी, विष्णुपुरी, त्रिमूत्री कालोनी, दूध डेयरी व जोशी कालोनी के समस्त क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
————————–
Views Today: 4
Total Views: 40