अनोखा तीर, हरदा। गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्राम मोरगढ़ी के प्राथमिक शाला भवन व ग्राम गहाल के माध्यमिक शाला भवन में शिविर आयोजित किया गया। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र टिमरनी के भादूगांव में भी शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 29 मतदान केन्द्रों के नागरिक सम्मिलित हुए। शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कुल 264 आवेदन, नाम निरसन के लिए 64, नाम संशोधन के लिए 108 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान शिविरों में 351 मतदाताओं के आधार आईडी को वोटर आईडी से लिंक किए गए।
Views Today: 2
Total Views: 36