अनोखा तीर, हरदा। गुर्जर समाज की सामूहिक वंशावली पोथी पूजन एवं वंशावली लेखकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 16 अप्रैल, रविवार को प्रात: 9 बजे निर्माणाधीन गुर्जर छात्रावास के सभागार में होगा। यह जानकारी समाज के महासचिव अशोक गुर्जर ने दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा रामशंकर पटेल करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान जयपुर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिग्पाल सिंह कुमार्डी, महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय, भोपाल के आचार्य प्रो. डॉ निलिम्प त्रिपाठी, श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा हरदा के पूर्व अध्यक्ष रामकृष्णा पटेल, हरदा के पूर्व विधायक एवं गुर्जर इतिहास के शोधार्थी डॉ. आरके दोगने, शिक्षिका एवं गुर्जर इतिहास शोधार्थी डॉ. स्मिता मोरछले, श्रीभुआणा प्रांतीय गुर्जर महासभा नयाखेड़ा खिरकिया के अध्यक्ष शालिगराम सनखेरे, गुर्जर विकास समिति, इन्दौर के अध्यक्ष एडी पाटिल, गुर्जर समाज समिति, भोपाल के अध्यक्ष रामनिवास विजगावने, अमृत महोत्सव समिति हरदा के संयोजक रामशंकर मुकाती, लक्ष्मी इंजीनियरिंग इंडस्ट्री भोपाल के कार्तिक राव जोशी एवं अमर राव जोशी खण्डवा उपस्थित रहेंगे।
Views Today: 6
Total Views: 74