यह बात गलत है….

schol-ad-1

 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के नया बस स्टैंड रोड स्थित वीर दुर्गादास राठौर चौराहें का दृश्य है। जहां इनदिनों मनमर्जी का डेरा दिखाई देता है। जिसके चलते चौराहें की सूरत बदल गई है। दरअसल, चौराहें के ठीक साइड में ज्यूस की दुकान लगने लगी है। जिसका कचरा वीर दुर्गादास राठौर की शिलालेख के सामने देखने को मिल जाएगा। वह भी थोड़ा बहुत नही बल्कि काफी मात्रा में दिखेगा। हाल यह है कि गन्ने के छीलकों को ठिकाने लगाने के बावजूद शेष कचरे पर आवारा मवेशी टूट पड़ते हैं। जिसके चलते रात के समय अव्यवस्था का माहौल लाजमी है। बता दें कि ये सारा मामला शासकीय कुलहरदा स्कूल के सामने का है। इस लिहाज से यहां सारी व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिये। किंतु ऐसा होता दिखाई नही दे रहा है। यही कारण है कि आते-जाते लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!