स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान को लेकर एक दिवसीय की संगोष्ठी आज

schol-ad-1

खंडवा- स्वतंत्रता संग्राम में जनजातिय नायकों का भी बड़ा योगदान रहा है। और उन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए देश को सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करते हुए अपनी कुर्बानी दी।  इन नायकों के योगदान को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान और उन्हें याद करने के लिए  एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 28 फरवरी मंगलवार को सुबह11:30 बजे जीडीसी कॉलेज में रखा गया है। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ जनजातिय प्रकोष्ठ भोपाल की   निमाड़ की बेटी दीपमाला रावत , विशेष वक्ता डॉ  प्रताप राव कदम, स्वागत उद्बोधन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुलदीपसीह फरे, डॉ प्रकाश पगारे संगोष्ठी में उद्बोधन देंगे
आयोजन समिति के डॉक्टर कन्हैयालाल सोलंकी, डॉ सीमा मंडलोई, डॉ तरुण दागोडे  ने आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित होने का अनुरोध नागरिकों से किया है

Views Today: 2

Total Views: 82

Leave a Reply

error: Content is protected !!