नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में खुलेंगे मुख्यमंत्री की संजीवनी क्लीनिक

schol-ad-1

क्लीनिक के चल रहे निर्माण कार्यों का महापौर आयुक्त ने किया अवलोकन
खंडवा अमृता यादव के नेतृत्व वाली परिषद ने निगम प्रशासन के सहयोग सेशहर में विकास कार्य शुरू कर दिए कर दिया है उनका दिनों विकास यात्रा के माध्यम से सर के समस्त वार्डों में लाखों रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन महापौर और विधायक और वार्ड पार्षद द्वारा किया गया प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पानी की समस्या से निजात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अमृत योजना के माध्यम से चार खेड़ा से खंडवा तक अतिरिक्त नई पाइपलाइन की स्वीकृति के पश्चात टेंडर लगा दिए गए टेंडर के पश्चात यह कार्य शुरू होगा मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार जिला अस्पताल के अलावा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में  मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं

 सोमवार को महापौर  अमृता अमर यादव द्वारा निगम आयुक्त नीलेश दूबे के साथ शासन से स्वीकृत मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनीक के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया गया। शहर को जल्द ही 09 नवीन क्लिनीक की स्वास्थ्य सुविधा की सौगात मिलेगी। जिसमें 06 नवीन एवं 03 क्लिनीक का उन्नयन कार्य प्रगतिरत हैं निरीक्षण के दौरान  महापौर के साथ निगमायुक्त श्री दुबे मेयर इन काउंसिल सदस्य वरूण (विक्की बावरें) सुनील जैन, कार्यपालन यंत्री एच.आर.पाडे, सहायक यंत्री श्री संतोष पाडें उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

error: Content is protected !!