28* *फरवरी दिन मंगलवार से जनपद प्रांगण में धरना आंदोलन करूंगा गुलाब सोलंकी

schol-ad-1

 

 *_आठनेर मुकेश सोनी_* 

जनपद पंचायत आठनेर की ग्राम पंचायतमांडवी से जनपदसदस्य गुलाब सोलंकी द्वारा ग्राम पंचायत मांडवी से पारस डोह पेयजल परियोजना के गुणवत्ता हीन कार्य किए जाने की शिकायत के बाद आज तक जांच न किए जाने के संबंध में जनपद सदस्यगुलाब सोलंकी द्वारा एक आवेदन कलेक्टर बैतूल को दिया गया था जिसमें कहां गया था की पाईपलाईन विस्तार ग्राम पंचायत मांडवी में किया जाना एवं नल जल योजना से पानी सप्लाई मांडवी के लिए की जानी थी परंतु गुणवत्ता हीन कार्य किए जाने के कारण यह कार्य की विभागीय जांच करने एवं सही कार्य करने के लिए आवेदन दिया गया था परंतु आज तक कोई कार्य इस संबंध में पीएचई विभाग एवं जिला कलेक्टर की ओर से नहीं होने के कारण मैं 28 फरवरी 2023 से जनपद पंचायत के प्रांगण में पीएचई विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करूंगा इस संबंध में श्री सोलंकी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों में इसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है इस संबंध में पीएचई विभाग के अधिकारियों से मौखिक शिकायत भी समय-समय पर की गई एवं जनपद पंचायत में इस संबंध में प्रस्ताव भी लिए गए जिसके आवेदन में यह प्रस्ताव भी लगाये है प्रस्ताव दिनांक 19 /7/ 2017 3-9-2019 4/9/ 2020 24/ 1 /2023 ऐसे 4 प्रस्ताव इस आवेदन में संलग्न कर माननीय कलेक्टर महोदय को दिए गए थे परंतु आज तक इस गुणवत्ता हीन कार्य पर किसी भी प्रकार की कोई जांच एवं हमें संतुष्ट पूर्ण जवाब इस आवेदन पर नहीं दिया गया है जिसके कारण मैं स्वयं 28 फरवरी 2023 से जनपद पंचायत के प्रांगण में पीएचई विभाग के विरोध में धरना प्रदर्शन करूंगा श्री सोलंकी ने बताया कि जब हम वोट मांगने जाते हैं तो हमें जनता की खरी खोटी बार-बार सुनना पड़ता है अधिकारी गण अपना ध्यान इस समस्या की ओर नहीं दे पा रहा है जिससे समस्या और ज्यादा जटिल एवं लंबित होते जा रही है इस समस्या का अगर 28 तारीख तक समाधान नहीं किया गया तो मैं 28 फरवरी से पीएचई विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करूंगा

Views Today: 4

Total Views: 202

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!