*सभी ग्रामवासी पहुंचे भंडारा* *कार्यक्रम*
*
*संस्कार गणेश मंडल* *द्वारा*सप्ताह भर से* *अलग-अलग वेशभूषा एवं* *सिगार से सुशोभित हुए* *नीलकंठ महादेव***
*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर विकासखंड के ग्राम सातनेर में संस्कार गणेश मंडल द्वारा शिवरात्रि के इस महापर्व पर भगवान शंकर के प्राचीन मंदिर में सप्ताह भर पहले से भगवान शंकर का प्रति दिवस अलग-अलग सिंगार कर अलग-अलग वेशभूषा भगवान शंकर को धारण कर इस मंदिर में प्रति दिवस कार्यक्रम होते रहे एवं प्रतिदिन सभी ग्रामवासी प्रातः से ही मंदिर परिसर मैं पहुंचकर भगवान शंकर का अभिषेक पूजन पाठ कर महा आरती कर सभी ग्रामवासी इस महाआरती में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कर पुण्य लाभ लेते रहे आज महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भगवान शंकर को दूल्हे के रूप में सजाकर भगवान शंकर एवं माता पार्वती का विवाह इस मंदिर प्रांगण में रचाकर सभी ग्राम वासियों ने भगवान शंकर के सामने मत्था टेक आशीर्वाद लिया एवं भगवान शंकर माता पार्वती के चरणों में शीश झुका कर दोनों का विवाह संपन्न कराया एवं विशाल भंडारे का आयोजन कर सातनेर सहित आसपास के ग्रामों से भी इस भंडारा प्रसादी में भगवान शंकर के भक्त गण उपस्थित रहे भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से यह भंडारा देर रात तक चलता रहा ग्राम सातनेर केकई लोगों ने बताया कि संस्कार गणेश मंडल द्वारा इस प्राचीन भोजपुर मंदिर का नाम अब सातनेरेश्वर महादेव मंदिर रखा गया है अब इस मंदिर को सातनेरे स्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जा रहा है इस नाम से इस मंदिर के महादेव का नाम भी अब सातनेरे स्वर महादेव हो गया है सभी ग्रामवासी भगवान शंकर के इस मंदिर के नामकरण के लिए भी कल यहां पहुंचे हुए थे और सभी की उपस्थिति में संस्कार गणेश मंडल द्वारा यह प्राचीन महादेव मंदिर का नाम सातनेरे स्वर महादेव कर दिया गया सभी ने जोरदार स्वागत कर सातनेरे स्वर महादेव के जयकारों से सभी ने इस मंदिर का स्वागत किया और नए नाम का भी सभी ने स्वागत कर भगवान शंकर के चरणों में सभी ने मत्था टेका एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए सभी ने बार-बार ओम नमः शिवाय हर हर महादेव के जयघोष के साथ भगवान सातनेरे स्वर महादेव की जय के साथ यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा
Views Today: 2
Total Views: 80