सभी

उमरी पंचायत के ग्राम पांडोल में पीने के पानी के लिए परेशान है ग्रामवासी

 *4 दिनों से नहीं हो रही है पानी* *की सप्लाई* 

 

 

 *किसान चेतन राठौर ने स्वयं के खेत से पाडोल वासियों के लिए पाइप लाइन बिछाकर* 

 *पीने के पानी की की व्यवस्था* 

 *आठनेर मुकेश सोनी*

 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उमरी ग्राम पंचायत के पंडोल गांव के निवासी पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि के कारण परेशान हो रहे हैं इस संबंध में पंडोल के कुछ जागरूक नागरिकों ने बताया कि 4 दिनों से हमारे यहां पेयजल सप्लाई नलों से पानी नहीं आ रहा है क्योंकि बिजली विभाग द्वारा नल जल योजना की लाइट काट दी है इस संबंध में पंडोल वासियों द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत उमरी से कहा गया कि आप हमारे गांव में पेयजल की व्यवस्था तुरंत कराए परंतु आज 4 दिन हो गए कुछ भी नहीं हो पा रहा है इस संबंध में उमरी के सरपंच सचिव से ग्राम वासियों द्वारा इन 4 दिनों में कई बार चर्चा की परंतु उसका हल नहीं निकल पा रहा है आज महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए पंडोल के किसान एवं समाजसेवी चेतन राठौर ने अपने स्वयं के खेत से पाइप लाइन डालकर पंडोल वासियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु पंडोल वासियों को स्वयं के खेत से पानी उपलब्ध करवाया इस संबंध में जागरूक नागरिकों ने पंडोल वासियों ने बताया कि हम प्रति माह ₹100 नलों का बिल देते हैं और पंचायत हमेशा वसूली करती है तो हमारे नल जल की बिजली कैसे कट गई क्योंकि हम तो प्रतिमाह बिल दे रहे हैं ज्ञात रहे कि पंडोल में लगभग 150 नल कनेक्शन हितग्राहियों के यहां है और वह प्रति महा ₹100 देते हैं ऐसा उनका कहना है

 

*क्या कहते हैं सचिव* सचिव साहेब लाल गडेकर से दूरभाष पर जब संपर्क किया गया उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था जिसका नंबर 62 65 54 6741 है जिस पर संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु यह नंबर बंद आ रहा था जिस कारण सचिव से चर्चा नहीं हो पाई

 

**क्या कहते हैं अधिकारी*

पंडोल में पेयजल की सप्लाई बंद होने का मामला मेरे संज्ञान में अभी ही आया है मैं

इस संबंध में सचिव एवं सरपंच उमरी से चर्चा कर तत्काल बिजली प्रारंभ कर पंडोल में पेयजल सप्लाई तुरंत सुचारू रूप से प्रारंभ करने को कहता हूं पेयजल सप्लाई मूलभूत सुविधाओं में आती है ग्राम वासियों की यहसुविधा बंद नहीं रह सकती मैं इस संबंध में तुरंत चर्चा कर बिजली सप्लाई पुनः प्रारंभ करने एवं पेयजल व्यवस्था तुरंत सुचारू रूप से पाडोल वासियों के लिए प्रारंभ करने के आदेश सचिव एवं सरपंच को देता हूं

 

*केपी राजोरिया मुख्य* *कार्यपालन अधिकारी जनपद* *पंचायत आठनेर*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker