“”विकास यात्रा के दौरान ग्राम में हो उत्सव सा माहौल – प्रिया चौधरी”

schol-ad-1

 

आठनेर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में कार्य करने वाली ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव की एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगल भवन परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी के द्वारा मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।अतिथि परिचय एवं स्वागत नगर विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था अध्यक्ष कैलाश आजाद द्वारा किया गया। गत मास में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपस्थित समिति पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक प्रिया चौधरी ने कहा की ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाना हमारा प्रथम कर्तव्य है।अभी विकास यात्रा में हमें हमारी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।यह विकास यात्रा मात्र औपचारिकता ना रहे। जब विकास यात्रा हमारे गांव में पहुंचे तो गांव में उत्सव सा माहौल होना चाहिए।प्रत्येक वंचित पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु हमें कार्य करना है।विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने आगामी कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक प्रस्फुटन समिति को अपने लक्ष्य के अनुसार कार्ययोजना बनाकर कार्य करना चाहिए जिससे हम ग्राम के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। नवांकुर संस्था युवा आस्था सेवा समिति अध्यक्ष गोवर्धन राने ने विकास यात्रा के दौरान संस्था के द्वारा किए गए सहयोग व सहभागिता की जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान की। प्रशिक्षण सह बैठक कार्यशाला में नवांकुर संस्था बोरपानी से राजू सलामें,सांवगी से दिनेश माकोड़े बरखेड से देवीदास गावडे नगर विकास प्रस्फुटन समिति से कैलाश आजाद देवीदास, सहित बड़ी संख्या में प्रस्फुटन समिति सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंह चौहान एवं आभार प्रदर्शन मेंटर दिनेश ठाकरे द्वारा किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!