जहां स्वच्छता रहती है,वहां मिलती है मानसिक शांति – तरुण साकरे

schol-ad-1

 

 

 

आठनेर।जिस प्रकार हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं उसी प्रकार हमें अपने गली,मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता का गुण हमारी आदत में शामिल होना चाहिए।जहां स्वच्छता रहती है वहां शांति एवं श्री का भी निवास होता है उक्त विचार नगर विकास प्रस्फुटन समिति के तरुण साकरे ने कॉलेज रोड स्थित नागदेव मंदिर में स्वच्छता अभियान के अवसर पर कही।उन्होंने उन्होंने कहा कि हमारे देवालय इतने स्वच्छ हो कि वहां पर जाने पर हमें मानसिक शांति मिले। मन प्रफुल्लित हो तथा जीवन में उत्साह का संचार होना चाहिए। विदित हो कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में कार्य करने वाली नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति आठनेर के तत्वाधान में कॉलेज रोड स्थित नागदेव मंदिर पर स्वच्छता अभियान किया गया। संस्था के अध्यक्ष कैलाश आजाद ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक सप्ताह एक मंदिर में स्वच्छता अभियान किया जाता है और विकासखंड के प्रस्फुटन ग्रामों में भी आज ग्राम स्थित मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के रोहित साहू,नारायण दातिर,वैभव वागद्रे,लकी साहू सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार प्रदर्शन कुलदीप आजाद द्वारा किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!