विकास पवार बड़वाह – रविवार को 22 गांव के नायक बंजारा समाजजनों ने संत श्री सेवालाल महाराज कि जयंती धूमधाम से मनाई ।इस अवसर पर इंदौर रोड स्थित काटकुट फाटे पर निमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 22 गांव के नायक समाज सदस्यो ने एकत्रित होकर बड़वाह शहर से विशाल रैली निकाली ।उक्त रैली नर्मदा किनारे बने चारुकेश्वर आश्रम में पहुंचेगी । जहा भोजन प्रसादी के बाद यात्रा का समापन होगा। जयंती के पावन अवसर पर भाजपा संगठन द्वारा मुख्य चौराहे पर यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया ।उल्लेखनीय है की इस यात्रा में नायक समाज के भारी संख्या में महिला,पुरुष,युवा और युवतियां शामिल हुई ।जो यात्रा मार्ग पर डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे ।जिनका स्वागत भाजपा नेता और मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर किया ।जिसके बाद यात्रा अपने मुकाम के लिए जय स्तंभ चौराहे से रवाना हुई ।इस यात्रा के चलते इंदौर इच्छापुर हाइवे मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों से जाम की स्थिति निर्मित हुई ।जिससे सुचारू करने के लिए थाना प्रभारी जगदीश गोयल और उनकी पुलिस टीम ने तैनात नजर आई ।हालाकि इस जाम का सामना इंदौर संभाग के कमिशर के वाहनों को भी करना पड़ा । इस दौरान भाजपा नेता और नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,दीपेश विजयवर्गीय,महामंत्री रवि एरन,माहिम ठाकुर,रोमेश विजयवर्गीय,सुनील खंडेलवाल,यश चौरसिया,महेंद्र अमई सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Views Today: 2
Total Views: 192