गजानन महाराज के प्रगट दिवस पर निकली पालकी मंदिर में हुआ भंडारा

schol-ad-1

 

 

 

*आठनेर* *मुकेश* *सोनी**

 

13 फरवरी को गजानन महाराज प्रकट उत्सव नगर के गजानन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया नगर के मंदिर से गजानन महाराज की पालकी नगर भ्रमण पर निकली जो मुख्य बस स्टैंड होते हुए मेन रोड बाजार चौक प्रशांत गुर्जर के निवास होते हुए राम मंदिर एवं पटेल मोहल्ला हनुमान चौक होते हुए चक्रवर्ती मोहल्ला एवं पुण गजानन महाराज मंदिर यह पालकी पहुंची जहां पर महा आरती के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ इस संबंध में प्रशांत गुर्जर ने बताया कि उक्त पालकी का गजानन महाराज के श्रद्धालुओं ने अपने अपने निवास पर पूजा अर्चना कर भगवान गजानन महाराज के प्रकट उत्सव पर उनसे आशीर्वाद लिया इस पालकी यात्रा में सैकड़ों गजानन महाराज के अनुयाई उपस्थित थे

 

 

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!