खापा में संपन्न हुआ किराड समाज का जिला सम्मेलन

 

*आठनेर मुकेश सोनी*

आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत खापा में आज जिला किरार समाज संगठन बैतूल द्वारा आयोजित समाज का सम्मेलन जिला सिवनी के श्री मनोज ठाकुर जी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासभा नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के मुख्य अतिथि एवं जिला किरार समाज संगठन बैतूल के अध्यक्ष श्री कुलराज नरवरे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के जिला अध्यक्ष श्री कृष्णा सुजाने ने किया कार्यक्रम में जवान स्वर्गीय श्री चंद्र किशोरजी खाकरे को श्रद्धांजलि दी गई श्री निर्वाचन समिति संयोजक श्री धनीराम गडेकर द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई जिला किरार समाज संगठन बैतूल द्वारा नवगठित जिला कार्यकारिणी वरिष्ठ जिला महिला कार्यकारिणी युवा जिला कार्यकारिणी एवं समस्त ब्लाक कार्यकारिणी का परिचय अध्यक्षों द्वारा कराया गया कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सुरक्षा सदस्य श्री घनश्याम धाकड़ द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया ग्राम खापा के नौजवान सैनिक जो सेवारत हैं उनके पालको को का भी सम्मान समाज द्वारा किया गया पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कमल पटेल धाकड़ एवं पूर्व युवा जिला अध्यक्ष श्री कृष्णा सुजाने द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान समाज के निशक्त बच्चों की निशुल्क शिक्षा व्यवस्था करने पर समाज द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया समाज के भव्य आयोजन में जिले भर से हजारों सामाजिक लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के अतिथि श्री सेवाराम नरवरेपूर्व अध्यक्ष श्री तुकाराम सूर्यवंशी जी पूर्व अध्यक्ष श्री कमल पटेल धाकड़ जीसातनेर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिमैया जी युवा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र ठाकरे जी श्री तुलाराम सूर्यवंशी जी श्री घनश्याम धाकड़ जी भवन समिति के अध्यक्ष श्री मिश्रीलाल धाकड़ जी कर्मचारी समिति अध्यक्ष श्री फूलचंद महादुले जी श्री संजय जी घिघोडे धांधू गडेकर जी ने अपने उद्बोधन में समाज संगठन की नवगठित कार्यकारिणी

 

को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यकारिणी में समाज के हर गांव एवं हर अंतिम पंक्ति के महिला पुरुषों को जोड़ा गया है जो हमारे समाज के उत्थान में सहायक सिद्ध होगा उक्त जानकारी देते हुए पूर्व समाज के जिला अध्यक्ष श्री कमल पटेल जी धाकड़ द्वारा बताया गया कि मेरी ओर से भी सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं मैं इस कार्यकारिणी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं श्री पटेल ने कहा कि मुझसे जब भी कभी इस कार्यकारिणी को जो भी जरूरत पड़ेगी मैं समाज के उत्थान के लिए इस कार्यकारिणी के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा

Views Today: 10

Total Views: 58

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!