*जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई* *बार जनप्रतिनिधियों एवं* *मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री* *विधायक तक सभी को दिए* *आवेदन नए भवन* *बनाने की की थी मांग*
*आज विकास यात्रा के मेढा* *छिंदवाड़पहुंचने पर* *ग्रामवासी क्या विकास यात्रा* *का करेंगे स्वागत यह* **दिखाएंगे काले झंडे*
*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत मीणा छिंदवाड़ा के अंतर्गत आज मेढा छिंदवाड़ वासियों द्वारा एक वीडियो जारी कर कहा गया है कि 2018 से हमारे ग्राम का हाई स्कूल भवन पूरी तरह से गिर चुका है जिसकी सूचना हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान क्षेत्र के विधायक धर्म सिंह जी सिरसा जिला पंचायत के सदस्य जनपद सदस्य सरपंच सहित सभी जनप्रतिनिधि कलेक्टर से लगाकर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों तक हमने यह आवेदन दिया परंतु आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने एवं किसी शासकीय अधिकारी कर्मचारी ने हमारी इस मांग को पूरा नहीं किया और जब आज विकास यात्रा हमारे ग्राम में आ रही है तो हम सभी ग्रामवासी हमारे बच्चों के भविष्य को देखते हुए यहां मांग करते हैं कि आप हमारे ग्राम का हाई स्कूल भवन की स्वीकृति सप्लाई एवं हमें स्वीकृति पत्र प्रदान करें हम इस विकास यात्रा का फूलों की वर्षा से स्वागत करेंगे अगर आप हमें स्वीकृति पत्र नहीं देते हैं तो हम इस विकास यात्रा का काले झंडे दिखाकर स्वागत करेंगे ऐसा हम एक वीडियो जारी कर हम अधिकारियों को पहले से ही बताना चाह रहे हैं
*क्या* **कहते हैं अधिकारी*
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केदार प्रसाद राजोरिया से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें इस वीडियो के माध्यम से सूचना मिली है मैंने यह वीडियो ऐसी मैडम बैतूल एसडीएम मैडम भैसदेही तहसीलदार महोदय आठनेर को तुरंत भेज दिया है मामला गंभीर है क्योंकि वहां हाई स्कूल है परंतु भवन नहीं है और शिक्षा विभाग ने भवन का निर्माण इन 5 वर्षों में करना था आज विकास यात्रा मेढा छिंदवाड़ा पहुंच रही है ग्रामीणों की समस्या सही एवं सत्य है एवं मांग उचित है
*
Views Today: 2
Total Views: 48