*आदिवासी समाज के कई युवा साथी अपने बड़ादेव के दर्शन के लिए हुए रवाना विधायक धरमु सिंह सिरसाम जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे दे तिलक लगाकर एवं पुष्प माला से स्वागत कर जत्थे को किया रवाना* *आठनेर मुकेश सोनी*

schol-ad-1

*भैसदेही विधानसभा के आठनेर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणजन आज बड़ादेव पूजन हेतु गोंदिया जिले के प्रसिद्ध कचारगढ़ मेले में शामिल होने के लिए आज रात्रि में रवाना हुए*।।

 

*क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धरमू सिंग सिरसाम जी और जिला पंचायत सदस्य रामचरण इड़पाचे जी ने सभी धर्मप्रेमियो का पुष्पहार से स्वागत कर सभी को यात्रा की शुभकामना दी*।

*यह यात्रा जनपद सदस्य श्री सुभाष उईके जी के नेतृत्व में रवाना हुई है*

 

*इस अवसर पर गुदगांव के विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक जी, वरिष्ठ नेता अशोक उईके जी,सुनील सलामे आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे*।।

Views Today: 2

Total Views: 18

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!