*भैसदेही विधानसभा के आठनेर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणजन आज बड़ादेव पूजन हेतु गोंदिया जिले के प्रसिद्ध कचारगढ़ मेले में शामिल होने के लिए आज रात्रि में रवाना हुए*।।
*क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धरमू सिंग सिरसाम जी और जिला पंचायत सदस्य रामचरण इड़पाचे जी ने सभी धर्मप्रेमियो का पुष्पहार से स्वागत कर सभी को यात्रा की शुभकामना दी*।
*यह यात्रा जनपद सदस्य श्री सुभाष उईके जी के नेतृत्व में रवाना हुई है*
*इस अवसर पर गुदगांव के विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक जी, वरिष्ठ नेता अशोक उईके जी,सुनील सलामे आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे*।।
Views Today: 2
Total Views: 18