आज विकास खंड आठनेर के ग्राम मेंढ़ा छिंदवाड़ में स्वर्गीय श्री आनंद कवाड़े एवम् स्वर्गीय श्री संजय कुमरे जी की स्मृति में जन सहयोग युवा शक्ति क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य आदरणीय श्री रामचरण इरपाचे जी के करकमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर रामचरण इरपाचे जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की क्रिकेट आज पूरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को खेला जा रहा है आप क्रिकेट खेलकर भी अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हो खेल को खेल भावना से खेले आपसी द्वेष को खत्म कर अपने दिलोदिमाग से अच्छा संघर्ष करके अपने मंजिल को प्राप्त कर सकते है सभी क्रिकेट प्रेमियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेंढ़ा छिंदवाड के सरपंच श्री अविनाश उइके, शिवराम कवड़े, संजय धरमे, विनायक उइके, मनीष भोरसे, तिलक आदि अन्य ग्रामीण जन क्रिकेट प्रेमी उपस्थित हुए
Views Today: 2
Total Views: 44