दीपावली के अगले दिन WhatsApp हुआ डाउन

कई यूजर्स ने व्हाट्सएप डाउन को लेकर शिकायत की है. यूजर्स को व्हाट्सएप पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में दिक्कत आ रही हैं.

WhatsApp Down: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप की सेवाएं दीपावली से अगले दिन (25 अक्टूबर 2022) को अचानक से बाधित हो गई. अचानक से व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया. यूजर्स काफी परेशान हो रहे हैं. हालांकि कंपनी की तरफ से व्हाट्सएप डाउन को लेकर कोई वजह साझा नहीं की गई है. हालांकि व्हाट्सएप के इस आउटेज को लेकर मेटा के स्पोक्सपर्सन का एक बयान सामने आया है. सूचना मिल रही है कि यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मेटा के स्पोक्सपर्सन ने दिया यह बयान

व्हाट्सएप के इस आउटेज को लेकर मेटा के स्पोक्सपर्सन ने बयान दिया, “हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम व्हाट्सएप को जल्द से जल्द सभी के लिए बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.” यह बयान मेटा के स्पोक्सपर्सन ने Reuters के साथ साझा किया है.

पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों हुए प्रभावित

व्हाट्सएप वेब भी हुआ प्रभावित

मोबाइल एप के अलावा यह ऑउटेज व्हाट्सएप वेब पर भी देखा जा रहा है. ऑफिस में काम करने से लेकर अपना बिजनेस चलाने वालों तक कई लोग इससे प्रभावित हुए हैं. हमनें खुद भी पुष्टि की है कि ऐप का वेब क्लाइंट अब कनेक्ट नहीं हो रहा है. व्हाट्सएप वेब का उपयोग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को एक त्रुटि संदेश मिल रहा है, जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाया गया है.

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!