देवास। जिले में फेरी लगाकर मसाला बेचने वाले मुकेश नामक युवक की पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से की गयी पिटाई से मौत हो गयी। पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का यह मामला खासा गर्मा गया है। पुलिस की पिटाई से मौत का मामला बढ़ता देख एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने औधोगिक क्षेत्र पुलिस थाने में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। उसमें एएसआई देवेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार और आरक्षक विकास पटेल शामिल हैं। गौरतलब है कि इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में रहने वाले मुकेश भाट और उसके साढ़ू ईश्वर फेरी लगाकर मिर्ची-मसाला बेचने का धंधा करते थे। नकली मिर्ची मसाला बेचने के आरोप में देवास की औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस शनिवार को थाने ले आई थी। रविवार सुबह मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी गई थी कि मुकेश की हालत खराब है, उसे अस्पताल ले जाओ उसके बाद परिजन पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां से मुकेश को इंदौर रेफर कर दिया था। इंदौर के अस्पताल में मुकेश की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने और पुलिस पर पैसे मांगने के गम्भीर आरोप लगाए थे। सोमवार को घायल ईश्वर और परिजन एसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। घायल युवक के जख्म के निशान भी दिखाए गये थे। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक मुकेश की उसके गृहनगर मंदसौर जिले के शामगढ़ के करीब मेलखेड़ा ग्राम में भी अंत्येष्टि के दौरान जमकर हंगामा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी।