[ad_1]
इटारसी। स्थानीय शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवीन वाणिज्य संकाय परिसर में अंकुर अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। जिसमें लगभग 32 प्रकार के दुलर्भ प्रजातियों के लगभग 70 औषधीय पौधों का रोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शीशम, करंजी, पुत्रजीवा, रीठा, सीताफल, खिरनी, आंवला, कचनार, रोहन, सागौन, आचार, कुसुम, बेल, भीलवा, गुलर, बहेडा, अर्जुन, खैर आदि पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष पंकज चौरे एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा को गमले में लगा तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्टाफ ने जानकारी एवं फोटो वायुदूत एप पर अपलोड की। इस कार्यक्रम में अंकुर अभियान प्रभारी डॉ. आषुतोष मालवीय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार बडोले, महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीरा यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पीके पगारे, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. सुसन मनोहर, डॉ. एमव्ही कनकराज, डॉ. व्हीके कृष्ण, डॉ. पीके अग्रवाल डॉ. मुकेश कुमार जोठे, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. संतोष अहिरवार, सुरेश कुमार गुप्ता के साथ महाविद्यालय का स्मस्त स्टाफ एवं 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ. एकता राय, कु. अंकित पांडे, कु. ज्योति चौहान, कु. दीक्षा पटेल एवं योगेश गौर की विशेष भूमिका रही।
————————
[ad_2]