दो बाइक की टक्कर में 4 घायल, 2 गंभीर

[ad_1]

नहीं पहुंची एंबुलेंस व हंड्रेड डायल, तहसीलदार ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
सेमरी हरचंद। स्टेट हाईवे 22 पर बम्होरी गुलोन तिराहे के पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे दो मोटरसाइकिलो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। सडक़ से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में बाइक आपस में टकरा गई। लोगों ने बताया कि रोड पर हो रहीं दुर्घटना का कारण बीच सडक़ पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं। गड्ढों में वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटना हो जाती हैं। वहां मोजूद लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर लगभग एक घंटे घायलों को लेने 100 डायल या एमबुलेंस नही पहुंची थी। अपने काम से नर्मदापुरम जा रहे सोहागपुर तहसीलदार अल्का एक्का ने वहां रुककर अपने वाहन से दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर पहुंचाया। घायलों को अस्पताल पहुंचने के बाद सोहागपुर से हंड्रेड डायल घटनास्थल पहुंची। बात करने पर सोहागपुर तहसीलदार अल्का एक्क बताया कि हम नर्मदापुरम जा रहे थे। सेमरी के आगे रोड पर भीड़ लगी थी, देखा कि एक्सीडेंट हुआ है। वहीं लोगों में आक्रोश था कि लगभग एक घंटा हो गया, लेकिन अभी तक एंबुलेंस या हंडे्रड डायल नहीं पहुंची। मेरे द्वारा टीआई माखननगर को फोन पर घटना की जानकारी दी गई। घायलों को अधिक ब्लीडिंग हो रही थी। जिसे देखते हुए 4 घायलों में से हमने 2 गंभीर घायलों को अपनी गाड़ी में ले जाकर सरकारी अस्पताल माखननगर छोड़ा। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
————————-

[ad_2]

Views Today: 2

Total Views: 124

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!