डीजी फारेस्ट ने कहा, बंदूके और रिवाल्वर जमा न करें

schol-ad-1

गणेश पांडे,भोपाल। लटेरी की घटना में वन कर्मियों के खिलाफ हो रही पुलिसिया कार्रवाई के विरोध स्वरूप प्रदेश भर में बंदूके और रिवाल्वर जमा हो रहे हैं. इस मसले को लेकर गुरुवार को वन बल प्रमुख आरके गुप्ता को मोर्चा संभालना पड़ा. गुप्ता ने एक परिपत्र सभी मैदानी अफसरों को लिखा है, जिसमें शस्त्र जमा न करने की अपील की गई है. गुप्ता ने आक्रोशित वन कर्मियों को आश्वस्त किया है कि पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ उच्च स्तरीय चर्चा की जा रही है. विभाग के मुखिया गुप्ता ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि विदिशा के लटेरी में अपराधी मारा गया है.

 वन बल प्रमुख गुप्ता ने अपनी परिपत्र में कहा है कि शासन द्वारा वन अमले को बंदूक एवं रिवाल्वर वन अपराध रोकने तथा आत्म रक्षार्थ प्रदान किए गए है. इस प्रकार के शस्त्र के उपयोग के लिए विधि में आवश्यक प्रावधान भी है. उन्होंने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विदिशा वन मंडल के तहत हुई घटना में एक अपराधी ( चैन सिंह ) माना गया एवं वन कर्मियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ स्तर पर चर्चा एवं विवेचना जारी है. उन्होंने वन कर्मियों को इस घड़ी में संयम बरतने की अपील करते हुए कहा है कि वनों एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा का कर्तव्य निभाते रहे. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को लटेरी में संगठित चोर गिरोह और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई. गोली चालन में चैन सिंह नामक आरोपी मारा गया. इस घटना को लेकर राजनीति के आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर एसडीएम ने चोरी के आरोपी मृतक चैन सिंह के परिवार को ₹2500000 रुपए का चेक दे दिया है.

 *मजिस्ट्रियल जांच के नहीं हुए आदेश*

 वन कर्मियों और संगठित लकड़ी चोर गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी चैन सिंह की मौत के बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के मौखिक आदेश दिए थे. घटना के 17 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मजिस्ट्रियल जांच नहीं शुरू हुई. इस बीच पुलिस ने हत्या के आरोप में डिप्टी रेंजर निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सूत्रों का कहना है कि डिप्टी रेंजर निर्मल सिंह मौके पर था ही नहीं. इस घटना में शामिल अन्य कर्मियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश डाल रही है. यही नहीं, रेंजर लटेरी दक्षिण द्वारा थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन को भी संज्ञान में नहीं लिया गया।

Views Today: 2

Total Views: 86

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!