Mp Weather Update: Nautpa’s Heat Made It Miserable, The Highest Temperature Was 45 Degrees In Naugaon And Datia – Mp Weather Update: नौतपा की तपिश ने किया बेहाल, नौगांव और दतिया में सबसे ज्यादा 45 डिग्री रहा तापमान

schol-ad-1

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश में नौतपा की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मानसून में देरी के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है। बुधवार को नौगांव और दतिया में सबसे ज्यादा 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में इस साल गर्मी का 19 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। भिंड जिले में तापमान 49 डिग्री तक चला गया था। देश के 10 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में मध्य प्रदेश के चार शहर भी शामिल रहे। खजुराहो, ग्वालियर नौगांव और दमोह में इस साल बीते सालों की तुलना में ज्यादा गर्मी रही। हालांकि मौसम विभाग ने जून-जुलाई में अच्छी बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं।

प्रदेश में बुधवार को 24 घन्टों के दौरान देवास और खण्डवा में हल्की बारिश दर्ज की गई। बाकी जिलों का मौसम शुष्क रहा। अन्य जिलों के तापमानों में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं पाया गया। सागर, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागो के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभाग के जिलों में तापमान सामान्य रहा। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45°C नौगांव एवं दतिया में दर्ज किया। प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान की बात करें तो भोपाल में 43.1, इंदौर में 40.4, ग्वालियर में 44.3, जबलपुर में 42.1, दमोह में 43.6, बैतूल में 41.5, होशंगाबाद में 40.5 राजगढ़ में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग ने हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर मालवा में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। वहीं, गुना, ग्वालियर, दतिया और छतरपुर में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 

विस्तार

मध्य प्रदेश में नौतपा की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मानसून में देरी के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है। बुधवार को नौगांव और दतिया में सबसे ज्यादा 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में इस साल गर्मी का 19 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। भिंड जिले में तापमान 49 डिग्री तक चला गया था। देश के 10 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में मध्य प्रदेश के चार शहर भी शामिल रहे। खजुराहो, ग्वालियर नौगांव और दमोह में इस साल बीते सालों की तुलना में ज्यादा गर्मी रही। हालांकि मौसम विभाग ने जून-जुलाई में अच्छी बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं।

प्रदेश में बुधवार को 24 घन्टों के दौरान देवास और खण्डवा में हल्की बारिश दर्ज की गई। बाकी जिलों का मौसम शुष्क रहा। अन्य जिलों के तापमानों में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं पाया गया। सागर, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागो के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभाग के जिलों में तापमान सामान्य रहा। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45°C नौगांव एवं दतिया में दर्ज किया। प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान की बात करें तो भोपाल में 43.1, इंदौर में 40.4, ग्वालियर में 44.3, जबलपुर में 42.1, दमोह में 43.6, बैतूल में 41.5, होशंगाबाद में 40.5 राजगढ़ में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग ने हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर मालवा में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। वहीं, गुना, ग्वालियर, दतिया और छतरपुर में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Views Today: 2

Total Views: 108

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!