भोपाल नागपुर हाईवे पर फिर लगा जाम ।

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

शाहपुर- बैतूल जिले की सबसे बड़ी तवा नदी की सहायक नदी माचना फिर उफान पर है, झमाझम बारिश से जहां क्षेत्र का माहोल सराबोर है वहीं माचना का पानी दो सप्ताह में पांच बार शाहपुर पुल के ऊपर से जा रहा है जिससे आवागमन का रास्ता बंद हो गया गौर करने वाली बात है की यह पुल नागपुर भोपाल नेशनल हाईवे को कनेक्ट करता है इन्ही समस्याओं को देखते हुए नए पुल का निर्माण हो रहा था जो नेशनल हाईवे 47 को सुचारू रखता परंतु कार्य की अनियमितताओं के चलते अभी तक इस पुल का निर्माण नही हो सका जबकि इसी के पहले आने वाले लगभग सभी पुलों का निर्माण हो चुका है। हाईवे पर लंबे जाम के लगने से क्षेत्र के नागरिकों के साथ साथ गाड़ी मालिकों को परेशानी और आर्थिक नुकसान होता रहता है।

Views Today: 2

Total Views: 128

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!