खरगोन : श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर आज सुबह से शहर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। जय शिव शंकर एवं हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भक्त शिव मंदिर पहुंच रहे हैं जहां भक्ति भाव के साथ भगवान शिव का दूध, दही, घी शक्कर, शहद, पंचामृत, बेलपत्र चढ़ाकर पूजन अर्चन किया जा रहा है। पंडित प्रवीण परसाई ने बताया कि सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई से हो गई है। सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इन दिनों भगवान शिव के मंदिर में हर हर महादेव और बम बम भोले का जयघोष हो रहा है. वैसे तो सावन के पूरे महीने किसी भी दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का महत्व है, लेकिन सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवजी के पूजा करने और रुद्राभिषेक करने का अपना अलग ही महत्व है। वैसे तो बहुत से लोग सावन में पूरे महीने भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं बिल्वपत्र चढ़ाते, चंदन लगाते हैं, धतूरा, भांग और दूध भी चढ़ाते हैं। लेकिन जो रोज शिव मंदिर नहीं जा सकते वे लोग सोमवार को निश्चित रूप से मंदिर जाने और भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।