मुलताई की स्कार्पियो सावनेर में बही, छह लोग थे सवार, तीन के शव मिले

schol-ad-1

 बैतूल ।महाराष्ट्र की सावनेर तहसील में आने वाले केलवत थाना क्षेत्र नंदा गौमुख गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब दो बजे नाले में आई बाढ़ में स्कार्पियो बह गई। स्कार्पियो में बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम दातोरा के एक ही परिवार के छह सदस्य बैठे हुए थे।

 सावनेर पुलिस ने तीन लोगों के शव नाले से बाहर निकाल लिए हैं और शेष की तलाश की जा रही है। मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि केलबत थाना महाराष्ट्र के नंदा गौमुख गांव के पास आज नाले में आई बाढ़ में जीप क्रमांक एमएच 31 सीपी 0299 बह गई। इसमें मुलताई के दातोरा गांव निवासी मधुकर पाटिल उनकी पत्नी निर्मला पाटिल, बेटी रोशनी चौकीकर समेत अन्य तीन लोग सवार थे।

बताया गया है कि नाले में बाढ़ के दौरान जीप निकाली जा रही थी लेकिन तभी बहाव में वह बह गई। सूचना मिलने पर दातोरा से परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार नंदा गांव की पुलिया पर यह हादसा हुआ है। पुलिया के उपर से पानी का तेज बहाव हो रहा था इसके बाद भी चालक ने उसमें से वाहन निकालने का प्रयास किया लेकिन जीप तेज बहाव में बह गई।

 स्थान

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!