नई दिल्ली. सुबह की अन्य बड़ी खबर के अनुसार, अब भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Srilanka) में फ्यूल (Fuel Deficit) पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है। जिसके चलते श्रीलंकाई सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बिक्री पर दो सप्ताह तक रोक लगाने की घोषणा की है। अब ये रोक आगामी 10 जुलाई लागू रहेगी।
वहीं श्रीलंकाई सरकार के मुताबिक, अब सिर्फ जरूरी और अतिमहत्वपूर्ण सेवाओं के लिए ही फ्यूल उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इन जरूरी सेवाओं में सिर्फ स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, पोर्ट, एयरपोर्ट, फूड और कृषि सेवाओं को ही फिलहाल फ्यूल उपलब्ध हो पाएगा।
इस बाबत श्रीलंका के सरकारी प्रवक्ता बांदुला गुनावर्दना ने साफ तौर पर प्रेस को बताया कि,”सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी को भी फ्यूल सप्लाई की पूर्ति नहीं की जाएगी, क्योंकि सरकार अपने लिए भी पेट्रोल-डीजल का स्टोरेज चाहती है।” इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से माफी मांगते हुए कहा कि, “लोगों को हुई असुविधा के लिए हमें दिल से खेद है।” आगामी 10 जुलाई ऐसी ही व्यवस्था बनी रहेगी।
Views Today: 2
Total Views: 52