नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी इलाके में 6.1 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया है। वहीँ इसके चलते कम से कम 130 लोगों के मारे जाने की भी खबर आ रही है। वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो, अफगानिस्तान में भूकंप से कम से कम 130 लोगों की मौत की भी खबर है। इसके अलावा पाकिस्तान और मलेशिया में भी भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप में कम से कम 250 लोगों की जान गई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था।
इधर पाकिस्तान मीडिया सूत्रों के मुताबिक, भूकंप के कई झटके वहां इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए हैं। इसके अब सोशल मीडिया पर भी लोग इस भूकंप की बातें कर रहे हैं। वहीं लोगों ने लिखा कि भूकंप के ये झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किये गए थे। लेकिन इसके चलते लोग डरकर इधर-उधर भी भागने लगे थे।
क्या होता है भूकंप
दरअसल पृथ्वी के भूपटल में उत्पन्न तनाव का, उसकी सतह पर अचानक मुक्त होने के कारण पृथ्वी की सतह का हिलना या कांपना, ही भूकंप कहलाता है। बता दें कि, भूकंप प्राकृतिक आपदाओं में से सबसे विनाशकारी विपदा है जिससे मानवीय जीवन की भी बड़ी हानी हो सकती है।
Views Today: 4
Total Views: 46