दैनिक अनोखा तीर, आठनेर। अपने गांव की ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत की सरकार बनाने के लिए ग्रामीण मतदाता अपने मत का सो विवेक से इस्तेमाल कर अपने मत का उपयोग करें। प्रत्येक मतदाता मतदान केंद्र जाए और अपना मत का उपयोग करें। मत देना अपना कानूनी अधिकार है, उक्त उद्गार तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी लवीना घागरे ने मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम वासियों के बीच पहुंचकर व्यक्त किए। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि जागरूकता मतदान करने एवं अधिक से अधिक मतदाता को मतदान केंद्र पहुंचाने एवं वृद्ध एवं बुजुर्ग मतदाताओं को युवा जन मतदान केंद्र तक अपने संसाधन से पहुंचाने में सहयोग करें। अधिकतम मतदान होने से आपके गांव का नाम होता है जहां भी शत-प्रतिशत मतदान होगा वहां का विकास स्वयं दिखता है। आप संकल्प करें कि हम स्वयं मतदान के दिन हम भी जाएंगे एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए मतदान स्थल तक पहुंचाएंगे। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जनपद पंचायत आठनेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग केपी राजोरिया सहित जनपद एवं तहसील के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 60