आठनेर ब्लॉक के 143 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

जिला पंचायत के 2 वार्ड, जनपद पंचायत के 17 व सरपंच के लिए 40 पदों सहित 180पंचों के लिए डालेंगे वोट

दैनिक अनोखा तीर, आठनेर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आठनेर तहसीलदार एवं रिटर्निंग सुश्री लवीना घागरे एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि आठनेर विकासखंड में 143 मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान केंद्रों की साफ सफाई एवं लाइटिंग आदि की व्यवस्था की गई है। अधिकारी द्वय के संयुक्त दौरे में विकासखंड के 143 मतदान बूतों पर पहुंचकर स्वयं मैनेट्रिंग की जा रही है। वही 143 में से 19 मतदान केंद्र संवेदनशील होने के कारण अधिकारियों की पहली नजर इन 19 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ज्यादा रहेगी। रिटर्निंग अधिकारी लवीना घागरे ने बताया कि जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 दोनों वार्ड में मतदान होगा। वही जनपद पंचायत की 17 सीटों पर मतदान होना है। सरपंच के 44 में से 4 पंचायतें निर्विरोध होने से इन पंचायतों में चुनाव सरपंच के लिए नहीं होगा परंतु 40 सरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे। इसी तरह 751 पंचों में से 489 निर्विरोध पंच घोषित हो चुके हैं । शेष रहे 180 वार्डों में पंच का निर्वाचन होना है, जिसके लिए 371 उम्मीदवार मैदान में हैं एवं 82 पंचों की सीट रिक्त है।

Views Today: 2

Total Views: 116

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!