खंडवाखरगोनजिलादेवासबैतूलभोपालमध्य प्रदेशरायसेनसीहोरहरदाहोशंगाबाद / नर्मदापुरम

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं का होगा अभिनंदन

ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे कार्यक्रम

स्वास्थ्य आयुक्त ने कलेक्टर,सीएमएचओ,सिविल सर्जन सहित संबंधित को जारी किए निर्देश

अनोखा तीर भोपाल- “विश्व रक्तदाता दिवस” 14 जून पर विकास खंड से लेकर ग्राम स्तर तक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों के संबंध में स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने समस्त कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , सिविल सर्जन को निर्देश दिए है । 

स्वास्थ्य आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2022 की थीम अनुसार जिले में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान, रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुपिंग अनुसार रजिस्ट्री और ब्लड ग्रुपिंग शिविर किए जाने है। केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों, महाविद्यालयों, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए शपथ समारोह किये जाए। सभी रक्त केंद्रों को ई-रक्तकोष पोर्टल में पंजीकरण कराकर ब्लड स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोई भी स्वैच्छिक रक्तदान ई रक्तकोष एप, कोविन  ऐप अथवा आरोग्य सेतु ऐप से स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन  रक्त दाता के रूप में  करा सकता है। इसका प्रचार- प्रसार कर अधिक से अधिक रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया जाए।

 जिलों को प्रदान की गई ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा है कि रक्तदान एक रूटीन एक्टिविटी है एवं ब्लड बैंकिंग आपातकालीन सेवाओं में सम्मिलित है। आगामी दस्तक अभियान को देखते हुए सभी ब्लड सेंटर पर्याप्त मात्रा में ब्लड स्टॉक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker