नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series) के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। आज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही ऋषभ पंत अपने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज की कप्तानी पहले केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई थी। लेकिन, सीरीज शुरू होने से पहले ही कील राहुल चोटिल हो गए हैं। इस वजह से अब इस सीरीज में कप्तानी की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभालने वाले हैं।
टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बनेंगे। वह 24 साल 249 दिन की उम्र में टी20 में बतौर कप्तान डेब्यू करेंगे। वहीं, भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी ने 26 साल और 68 दिन की उम्र में भारतीय टीम की भागदौड़ संभाली थी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। जिन्होंने 23 साल 197 दिन की उम्र में भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
ऋषभ (Rishabh Pant) की बात करें तो वह टी20 क्रिकेट में भारत के 8वें कप्तान बने हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 1, एमएस धोनी ने 72, सुरेश रैना ने 3, अजिंक्य रहाणे ने 2, विराट कोहली ने 50, रोहित शर्मा ने 28 और शिखर धवन ने 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है।
Views Today: 2
Total Views: 32