,उत्तम स्वामी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चन्द्र शेखर मेहता
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रतापगढ़ । सृष्टि में सिर्फ समय और ईश्वर ही सनातन है शाश्वत है जो अक्षय है कभी समाप्त नहीं होते बाकी सारा संसार क्षणभंगुर है । महर्षि ध्यान योगी महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी जी महाराज ने रोकड़िया हनुमान जी में भागवत कथा के समापन दिवस पर यह वचन कहे । स्वामी जी ने जामवंती, रुकमणी, सत्यभामा, उषा अनिरुद्ध के प्रसंग सुनाए ।भक्त रैदास की भक्ति की सराहना की । जगतगुरु श्री कृष्ण द्वारा पांडवों के अश्वमेध यज्ञ में पत्तल दोना उठाना और खड़ाऊ की निगरानी करना, यह कार्य की जिम्मेदारी ली ,जो प्रेरणास्पद है । शिशुपाल वध ,सुदामा की मित्रता ,द्रोपदी के वस्त्र को बढ़ाना आदि कई प्रसंग बताएं । शुकदेव जी महाराज द्वारा भागवत के अंतिम श्लोक के बाद राजा परीक्षित को अंतिम उपदेश दिया ।इसके बाद विषधर तक्षक नाग प्रकट हुआ ,राजा परीक्षित को डस लियाऔर राजा परीक्षित परमधाम विष्णु लोक में पधार गए । महाराज ने सभी भक्तों से दक्षिणा मांगी और कहा कि अपनी एक एक बुराई त्याग दो । यही मेरी दक्षिणा है ।पर्यावरण दिवस पर सबसे एक एक पौधा लगाकर उसकी सिचाई,पोषण करने की अपील की । प्रातः पोथी पूजन आरती के यजमान किशन लाल कुमावत एडवोकेट और भगवत सिंह जाड़ावत रहे । मुख्य यजमान जगदीश विकास व्यास परिवार रहे । भोजन प्रसादी रोकडिया हनुमान जी मंदिर मंडल की ओर से की गई । समापन दिवस पर ओम प्रकाश ओझा ने संबोधित करते हुए कहा कि रोकडिया हनुमान जी में सेवा के प्रकल्प प्रारंभ करने की योजनाएं शिक्षा सेवा ,चिकित्सा सेवा , गौ सेवा की चर्चा आई है । तो चिकित्सा सेवा पहले प्रारंभ करने के प्रयास करेंगे । इस अवसर पर गुरुदेव उत्तम स्वामी राम बाबा आदि संतों का श्री रोकडिया हनुमान जी मंदिर कमेटी द्वारा शाल औढाकर ऊपरना पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया । गुरु भक्त मंडल द्वारा संरक्षक ओम प्रकाश ओझा ,अध्यक्ष भवरलाल व्यास , प्रकाश चंद्र व्यास , पंकज जैन , बगदीराम कुमावत और कमेटी का ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया । भव्य भागवत समारोह सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए अभिनंदन किया गया । गुरु भक्त मंडल द्वारा नर्मदा पदयात्रा परिक्रमा करने वाले पर यात्रियों को उपर्णा औढा कर स्वागत किया गया । मंदिर कमेटी की ओर से उपाध्यक्ष पंकज जैन ने मीडिया कर्मियों का सम्मान ऊपरना औढा कर किया , जिनमें चंद्रशेखर मेहता संपादक अर्जन सर्जन ,भागीरथ शर्मा भास्कर , पंकज टाक नवज्योति , महेश राव एक वन टीवी, मनोज राठौर संपादक काठल की आवाज , ब्यूरो चीफ राजस्थान पत्रिका, ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर , ब्यूरो चीफ दैनिक नवज्योति ,राजेंद्र सोनी धर्म टीवी मंदसौर ,प्रहलाद शर्मा संपादक अनोखा तीर हरदा ,पंडित जलज जानी वागड़ दूत बांसवाड़ा ,सजय जैन,आदि को सम्मानित कर कवरेज के लिए आभार प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विश्वजीत सिंह शिव नाधसिंह जाड़ावत आईएएस केंद्र सरकार , ईश्वर लाल खींची तहसीलदार , मयंक शर्मा तहसीलदार ,दिशा सागर गुप्ता तहसीलदार ,गोपाल शिवनानी आशुतोष ओझा आदि ने गुरुदेव को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया ।
भोजन प्रसादी मे दस हजार से अधिक भक्तो ने भाग लिया।
Views Today: 2
Total Views: 104