PIC: BCCI/Twitter

IND vs SA T20 Series | साउथ अफ्रीका से भिड़ने से पहले टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, कोच राहुल द्रविड़ संग दिखे उमरान मलिक- Photos

PIC: BCCI/Twitter

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 जून से होने वाली है। पहला मुकाबला दिल्ली में आयोजित किया गया है। इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है। ऐसे में कप्तानी की ज़िम्मेदारी इस सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) निभाते हुए नज़र आएंगे। वहीं सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया।

इस प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी नज़र आए, जो खिलाड़ियों पर पैनी निगाहें बनाए हुए थे। पहले दिन के सेशन में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लंबा स्पेल करने का भी मौका मिला। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान पहली बार ब्लू जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे। इस प्रैक्टिस सीजन में कोच द्रविड़ उमरान के साथ बात चित करते हुए भी दिखाई दिए।

BCCI ने ट्विटर पर कई तस्वीरें शेयर की है। जिसमें खिलाड़ी बातचीत और प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिनेश कार्तिक भी नज़र आने वाले हैं। काफी लंबे अरसे के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। कार्तिक ने आईपीएल में RCB की ओर से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में वापस आने का मौका मिला है।

वहीं, आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले अर्शदीप सिंह भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज में शामिल हुए हैं। उन्होंने भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में अर्शदीप भी पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बता दें कि, आईपीएल खत्म होने के बाद यह भारत की पहली इंटरनेशनल सीरीज है। जिसे जीतने की कोशिश भारत बिलकुल करेगा। ज्ञात हो कि, कोच राहुल द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के साथ हैं, लेकिन वह पहले इंग्लैंड दौरे के लिए जल्दी रवाना होने वाले थे। हालांकि, अब वह पूरी अफ्रीका सीरीज़ का हिस्सा रहेंगे और बाद में कुछ खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए रवाना होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!