RAHUL-GANDHI

Rahul Gandhi In Punjab | सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दी श्रद्धांजलि, पिता को लगाया गले

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

RAHUL-GANDHI

नई दिल्ली. एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) के घर पर पहुंचे। इसके साथ ही राहुल गांधी मानसा में आयोजित उनके घर पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि, मूसेवाला विधानसभा चुनाव से कुछ वक्‍त पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे और उन्‍होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। वहीं मूसेवाला की 29 मई को जघन्य हत्‍या कर दी गई थी।

यहां पहुंच कर राहुल गांधी ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता से मुलाकात की और अपना दुःख प्रकट किया। वहीं उनके साथ पार्टी प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेस भी है। वहीं आज यहां पहुँच राहुल गांधी ने दिवंगत गायक और पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मानसा में उनके गांव मूसा में मुलाकात की और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भी दी।

पता हो कि सिद्धू मूसेवाला का परिवार अपने बेटे की हत्या के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर, CBI जांच की मांग थी। वहीं गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता काफी भावुक भी नजर आए थे। साथ ही शाह ने भी मूसेवाला के परिवार को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया था।

गौरतलब है कि आज मानसा जिला बार एसोसिएशन ने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों का केस न लड़ने का एलान किया है। वहीं, मूसेवाला का केस बार एसोसिएशन निशुल्क लड़ेगी। इस बाबत आज एडवोकेट बिमलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह वालिया, रनदीप शर्मा, ललित अरोड़ा, सतिंदरपाल सिंह मित्तल, जगतार सिंह और गुरदास सिंह मान का एक पैनल गठित किया गया है। वहीं आज यानी मंगलवार को श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी मूसेवाला के परिवार के साथ दुख प्रकट करने के लिए गांव मूसा पहुंचे थे।

Views Today: 2

Total Views: 118

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!