हरदा- कलेक्टर ऋषि गर्ग ने आज खिरकिया का दौरा कर वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, एसडीएम महेश बमनहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान खिरकिया अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर्स से भी चर्चा की । उन्होंने अस्पताल में रिक्त पद एवं भरे पदों की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गर्ग ने पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल के साथ अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी देखें और यह चेक किया कि कल रात में दुर्घटना के घायलों के उपचार में अस्पताल स्टाफ द्वारा समय पर कार्यवाही की गई कि नहीं। कलेक्टर श्री गर्ग ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए ताकि अस्पताल के चिकित्सक व पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि खिरकिया के अस्पताल की छत की मरम्मत कराकर वाटर प्रूफिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि वर्षा ऋतु में मरीजों को परेशानी ना हो।
एक्स-रे टेक्नीशियन पर लगाया 1000 का जुर्माना, वेतन काटने के भी दिए निर्देश
कलेक्टर श्री गर्ग ने खिरकिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान देखा कि अस्पताल का एक्स-रे टेक्नीशियन राजेंद्र वरकने अपने कक्ष के बाहर थूक रहा था , इस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और एक्स रे टेक्नीशियन का वेतन काटने तथा 1000 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।