अनोखा तीर, हरदा। श्री माहेश्वरी समाज द्वारा 8 जून को महेश नवमी उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। महेश नवमीं के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय आयोजन रखा गया है। जो कि खंडवा बायपास मार्ग पर स्थित समाज के मांगलिक भवन में होगा। इसका शुभारंभ 4 जून को महेश वंदना के साथ किया जाएगा। वहीं 8 जून को शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। माहेश्वरी समाज के युवा संगठन के अध्यक्ष गिरीराज तोतला ने बताया कि उत्सव के पहले दिन महेश वंदना, कैरम, शतरंज, व्यंजन प्रतियोगिता तथा रामायण एवं महाभारत पर लिखत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए क्रिकेट भी होगा। 5 जून को रस्सीकूद, मटकी फोड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा व्यंजन मेले का आयोजन होगा। 6 जून को बैडमिंटन, बुके बनाओ, बॉटल डेकोरेशन, बगीचा बनाओ, रंग भरो प्रतियोगिता और कपल गेम होंगे। 7 जून किटंग मिरर से आर्ट, आर्टिफ़िशयल फ्लावर से रांगोली बनाओ, खजाना खोजो, एक मिनिट गेम आयोजित किए जाएंगे। 8 जून को भगवान महेश का अभिषेक-पूजन, आरती, शोभायात्रा, रक्तदान एवं पारितोषिक वितरण किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 52