गाजे-बाजे के साथ निकाली वृद्ध गौमाता की अंतिम यात्रा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

– श्रीराम शरणम कालोनी में २२ वर्षीय गाय का निधन
अनोखा तीर, हरदा। इन्दौर रोड स्थित श्रीराम शरणम् कालोनी में रहने वाले पंडित रूपेन्द्र सरस्वती की २२ वर्षीय गाय का गुरूवार सुबह निधन हो गया। उनका परिवार करीब दो दशक से गौमाता की तन-मन से सेवा कर रहा था। अपने जीवनकाल में गौमाता ने करीब 18 बछड़े और बछियाओं को जन्म दिया। उसके देवलोक गमन की खबर सुनते ही परिवार के सदस्यों के साथ ही पूरी कालोनी में शोक रहा। इस दौरान बुजुर्ग गौमाता का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले कालोनी से बैंड-बाजे के साथ गौमाता की अंतिम यात्रा निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर स्थानीय मुक्तिधाम पहुंची। इस बीच जगह-जगह धर्मप्रेमीजनों ने गौमाता के पार्थिव देह पर साड़ी चढ़ाई, वहीं पुष्प अर्पित किए गए। पंडित रूपेन्द्र सरस्वती ने बताया कि गौमाता का बचपन से पोलन-पोषण किया। गौमाता का स्वभाव इतना सरल था कि २२ साल तक परिवारजनों को उनकी सेवा का सौभाग्य मिला। लेकिन गुरूवार २ जून को वह हमारे बीच नही रहीं।

अंतिम दर्शन को पहुंचे लोग
वयोवृद्ध गौमाता के अंतिम दर्शन के लिए गौसेवकों का तांता लग गया। जिन्होंनें गाजे-बाजे से गौमाता की अंतिम यात्रा तथा विधि पूर्वक समाधि देने का निर्णय लिया। इसके लिए नगर पालिका द्वारा ट्रेक्टर-ट्राली मुहैया कराई। जिससे गौमाता को मुक्तिधाम ले जाया गया, जहां उन्हें समाधि दी गई।

गौसेवकों ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर मौजूद गौसेवकों ने गौमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सुयोग सोनी विधायक प्रतिनिधि पशुपालन विभाग, सर्व संत-पुजारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पंडित लक्ष्मणाचार्य, श्याम शर्मा, कृष्णकांत तिवारी, लोकेश शर्मा और अनिल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Views Today: 2

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!