मामला : चार राज्यों से चोरी हुए 28 लग्जरी वाहनों का
– हरदा एसपी को मिला प्रशंसा पत्र
अनोखा तीर, हरदा। नर्मदापुरम संभाग की आईजी दीपिका सूरी ने चार राज्यों से चोरी गए 28 लग्जरी वाहनों को जब्त करने और इस मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए बनाए विशेष पुलिस दल के सदस्यों को नगदी इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही इस पूरे मामले में विशेष दल का नेतृत्व करने वाले हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम के पिपरिया, सिवनी मालवा व थाना देहात में दर्ज अलग-अलग चार पहिया वाहनों की चोरी को लेकर अपराध दर्ज किए गए थे। जिसको लेकर आईजी दीपिका सूरी ने विशेष दल का गठन किया था और मामले की जांच शुरू की गई थी। उपरोक्त मामलों में राष्ट्रीय स्तर के वाहन चोरी गैंग को पकडऩे के लिए तकनीकी संसाधनों, उपकरणों का उपयोग करते हुए सूक्ष्मता से विवेचना में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तत्परता से कार्रवाई की गई। जिसके फलस्वरूप विवेचना के दौरान 4 राज्यों के अलग-अलग स्थानों से कुल 28 चार पहिया वाहन बरामद किए गए। सात ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने में पुलिस ने सफलता प्राप्त थी। उक्त जब्तशुदा वाहनों में से 14 वाहनों को थाना हरदा के अपराध क्रमांक 69/ 22 धारा 411, 413, 414 भादवि के अंतर्गत जब्त किए गए थे। जिसको लेकर विशेष दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उनके कार्य के अनुसार नगद राशि व टीम का मार्गदर्शन करने वाले अधिकारियों को आईजी दीपिका सूरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।