सनावद से विकास पवार
सामने से आ रहे वाहन की टक्कर से गिरा जवान,पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आने से हुई मौत
घटना के बाद रात 10 बजे एसपी पहुंचे सिविल अस्पताल ,
खरगोन सनावद मार्ग पर सोमवार देर शाम, एक दो पहिया वाहन की सामने से आ रहे वाहन की टक्कर हो गईं।वाहन पर बैठे व्यक्ति से गिरने के दौरान पीछे से आ रहे अन्य वाहन की चपेट में आ गया। जिससे जवान की मौत हो गई । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह ने बताया,एसएफ बटालियन के 32 वर्षीय सचिन जगदीश चौहान खरगोन से डाक लेकर बड़वाह जा रहा था। तभी बडूद के निकट निजी पंप के सामने, सड़क पर सामने से आते वाहन की, टक्कर लगने से चौहान सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आने से गंभीर चोट आई ।इस स्थिति में जवान को सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आरक्षक ने दम तोड़ दिया था। वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी नगर के सिविल अस्पताल पहुंचे। आरक्षक का बुधवार सुबह पीएम कर, शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वही उसके ग्रह ग्राम सेंगांव में उसका अंतिम संस्कार होगा।
Views Today: 2
Total Views: 64