ड्रग्स की डिलीवरी करने वाली लडकियों को 15 दिन की रिमांड पर भेजा

अनोखा तीर नर्मदापुरम। जिले के इटारसी शहर से 100 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ पकड़ाई मिजोरम की लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि लड़कियों ने जिम्बाब्वे के रास्ते ड्रग्स लाई जा रही थी। एनसीबी की पूछताछ में ऐसी तस्करी से संबंधित नेटवर्क और ऑपरेशंस को लेकर कई अहम जानकारियां लडकियों द्वारा दी गई हैं। इन लड़कियों को इंदौर नारकोटिक्स टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। लड़कियों ने बताया कि कूरियर गर्ल के तौर पर इस्तेमाल करने से पहले उन्हें न केवल ट्रेनिंग दी गई थी, बल्कि करोड़ों रुपए की ड्रग्स सौंपने के पहले इन्हें 15 दिन के लिए विदेश की सैर भी कराई गई थी। पकड़ी गई सभी लड़कियां केवल आठवीं पास हैं और गरीब परिवारों से आती हैं। युवतियों की पूरी जानकारी निकालने के बाद उन्हें रोजगार देने के नाम पर ड्रग्स पेडलर अपने गिरोह में शामिल करते हैं। एनसीबी द्वारा बताया कि 15 दिन पहले मिजोरम में रहने वाली तीनों लड़कियों लालम जोनी, लाल वेंनहिनी और रामसंग दुई बेंगलुरु से जिम्बाब्वे पहुंची थीं। गिरोह के एजेंट ने उनके लिए एक होटल में कमरे बुक कराए थे। 15 दिन घूमने के बाद जब लड़कियां वापस भारत लौट रही थीं, तब उन्हें तीन सूटकेस दिए गए। तीनों सूटकेस में 7-7 किलो हेरोइन रखी हुई थी। तीनों कूरियर गर्ल फ्लाइट से दुबई होते हुए बेंगलुरु पहुंचीं। यहां से तीनों को दिल्ली जाना था। तीनों राजधानी एक्सप्रेस से बेंगलुरु से दिल्ली के लिए निकली। लेकिन रास्ते में भोपाल में हो रही चैकिंग की सूचना मिलने पर वो इटारसी उतर गईं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इटारसी रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में छापा मारकर तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके 3 सूटकेसों से करीब 21 किलो एमडी और हेरोइन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 168 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एनसीबी की पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उन्हें एक खेप लाने के बदले 2 लाख रुपए मिलते हैं। किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले उन्हें कुछ रुपए भी दिए जाते थे। युवतियों को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जिला न्यायालय जेपी सिंह विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक जहां से आरोपी युवतियों को जेल भेजा जाएगा। आपको बता दें कि 100 करोड़ की हेरोइन पकड़ाने के बाद आरोपियों से पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड मांगी गई थी जो कि शनिवार को पूरी होने पर जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया। आपको बता दें कि कार्यवाही के दौरान 100 करोड़ की हेरोइन मामले में आरोपी युवतियों को कोर्ट में कार्रवाई के दौरान करीब 2 घंटे तक एसी गाड़ी में बैठाए रखा। शा. अधिवक्ता केशव चौहान ने बताया कि दो दिन पूर्व इटारसी की सूर्या होटल से नारकोटिक्स विभाग ने छापामार कार्यवाही में दो दिन मिजोरम की तीन युवतियों सहित 36 करोड़ रुपए कीमत की 21 किलो हेरोइन जप्त की थी। गिरोह का सरगना दिल्ली में पकड़ाया था। गिरोह की दो लड़कियां बेंगलोर में ट्रेस हुई थी। वहीं इटारसी से पकड़ी गई महिलाओं को दो दिन की रिमांड के बाद जिला न्यायालय जेपी सिंह विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से तीनों आरोपी महिलाओं को 15 दिनों की जेल रिमांड पर भेज दिया गया।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!