logo

पंचायत निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित

30 मई से 6 जून तक लिये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र, मतदान 25 जून को होगा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग ने मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी

हरदा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है तथा आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होने बताया कि जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 10 पद, जनपद अध्यक्ष के 3 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 74, सरपंच के 220 तथा पंच के 3324 पदों के लिये निर्वाचन होना है। मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in पर अथवा ‘‘चुनाव’’ मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती यद्यपि पंचायत निर्वाचन गैरदलीय आधार पर सम्पादित हो रहे है, परन्तु आचार संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों पर भी समान रूप से लागू होंगे। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों को सभा, रैली, जुलूस रैली की अनुमति सक्षम प्राधिकारी से लेना होगी। मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पूर्व की अवधि में सभा, जुलूस रैली पर प्रतिबंध रहेगा।

जिले में कुल 617 मतदान केन्द्र तथा 315495 मतदाता

उन्होने बताया कि जिले में हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया कुल 3 जनपद पंचायतों में 617 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें हरदा विकासखण्ड में 206 खिरकिया विकासखण्ड में 201 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 210 मतदान केन्द्र शामिल है। उन्होने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 315495 है, जिनमें 164135 पुरूष, 151357 महिला तथा 3 अन्य शामिल है। उन्होने बताया कि हरदा विकासखण्ड में 105955, खिरकिया विकासखण्ड में 98883 टिमरनी विकासखण्ड में 110657 मतदाता है।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सूचना 30 मई को जारी होगी। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र 30 मई से 6 जून 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित स्थान पर लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 जून को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 10 जून अपरान्ह 3 बजे तक इसके तत्काल बाद शेष रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान तिथि 25 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना 25 जून 2022 को मतदान समाप्ति के तत्काल बाद होगी। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।

विकासखण्डवार रिक्त पदों की जानकारी

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में जनपद सदस्य के कुल 74 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 25, खिरकिया विकासखण्ड के 24 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 25 पद शामिल है। इसी तरह सरपंच के कुल 220 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 75, खिरकिया विकासखण्ड के 70 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 75 पद शामिल है। पंच के कुल 3324 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 1118, खिरकिया विकासखण्ड के 1067 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 1139 पद शामिल है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!