किसान बंधुओं के लिए खुशखबर

आज हरदा जिलें में पहली बार ड्रोन से दवाई छिड़काव का प्रदर्शन
– ग्राम पोखरनी(टिमरनी) में किये जा रहा इस प्रदर्शन को देखने हेतु किसान सादर आमंत्रित हैं।

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। जिलें के किसानों में ड्रोन के प्रति रूझान बढ रहा है। ड्रोन से कृषि कार्य करने में एक और सुविधा बढ जायेगी। अब ड्रोन से दवाई छिड़काव होगा। ड्रोन एक मानव रहित विमान (यूएवी) है, जो मूल रूप से एक उड़ने वाला रोबोट है। इसे दूर से नियंत्रित किया जा सकता है। साफ्टवेयर-नियंत्रित सिस्टम के जरिए भी यह उड़ान भर सकता है। ड्रोन तकनीक लगातार विकसित हो रही है। ड्रोन तकनीक जीपीएस और आनबोर्ड सेंसर के साथ मिलकर काम करती है। आधुनिक ड्रोन डुअल ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) के साथ एकीकृत होते हैं। इसमें जीपीएस और ग्लोनास शामिल होते हैं। ये ड्रोन जीएनएसएस के साथ-साथ नान-सैटेलाइट मोड भी उड़ान भर सकते हैं। रडार द्वारा निगरानी की स्थिति में सटीक ड्रोन नेविगेशन में मदद मिलती है। इससे में वर्तमान स्थिति का भी पता चलता है।
किसानों के लिए अब खेतीबाड़ी में हाथ बटाने हेतु ड्रोन तकनीक का हरदा में भी उपयोग होगा, इसी के चलते 27 मई को शाम 5 बजे से टिमरनी तहसील के ग्राम पोखरनी के कृषक चन्द्र शेखर दोगने के खेत में ड्रोन का जिवंत प्रर्दशन रखा है कृषक जाग्रति यंत्रालय हरदा के संचालक अशोक गुर्जर ने ड्रोन की तकनीक समझने और देखने हेतु कृषकों को आमंत्रित किया है जिसमे मक्का और मूंग पर दवाई छिड़काव का प्रर्दशन होगा।

Views Today: 2

Total Views: 78

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!