कुशाभाऊ ठाकरे जन्मजयंती एवं अमृत महोत्सव पर 

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ करेगा मध्य प्रदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन

 

दैनिक अनोखा तीर, होशंगाबाद। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ नर्मदापुरम संभाग कि सम्भागीय बैठक होटल श्री अग्निहोत्री नर्मदापुरम में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल जी राठौर एवं प्रकोष्ठ के सह- संयोजक व नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी भरत सिंह राजपूत ने संभाग के सभी जिलों बैतूल , हरदा,नर्मदापुरम से पधारे जिला संयोजक एवं विभिन्न समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों से सदन का परिचय कराते हुए कार्यवृत्त प्राप्त किया और बैठक की भूमिका प्रस्तुत की ।

प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर जी ने बैठक में सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश सर्वाधिक कार्य वाले प्रदेश महाराष्ट्र, गुजरात के समकक्ष मध्यप्रदेश में सहकारी आंदोलन को खड़ा करना होगा, सहकारिता व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन को अपनी भूमिका निभानी होगी सहकारिता की पवित्रता के लिए शुद्धिकरण अत्यावश्यक है ,श्रीराठौर ने संगठनात्मक चर्चा कर आगामी जन्माष्टमी के पावन पर्व श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त प्रत्येक विधानसभा में 500 से अधिक रक्तदान, मण्डल व समिति स्तर पर शिविर आयोजित कर कराने का निर्णय किया। जिले की समितियो का गठन कर आगामी 5 जून तक सभी जिलों कि जिला बैठके आयोजित करने का निर्णय लिया , आगामी नवंबर दिसम्बर माह में सहकारी किसान चेतना यात्रा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की समस्त सहकारी समितियों तक जिलाश: निकालने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है प्रदेश स्तरीय इस यात्रा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी के लिए प्रदेश यात्रा संयोजक भरत सिंह राजपूत को बनाया गया है । जून माह के अंत तक सहकारिता प्रकोष्ठ का गठन मंडल से लेकर समिति तक सम्पूर्ण किया जावेगा ।

मंचासीन अतिथि श्री मदनलाल राठौर, श्री हरिशंकर जायसवाल पिपरिया,श्री भरतसिंह राजपूत, श्री उमाकांत दीक्षित भोपाल,श्री अतीत पवार बैतूल, श्रीमस्तानसिंह राजपूत ढावाकला का स्वागत शाल श्रीफल से नर्मदापुरम जिला संयोजक जगदीश अग्रवाल एवम जिला संयोजक हरदा राधेश्याम डूडी, सूर्यकान्त सोनी जिला संयोजक बैतूल द्वारा किया गया ।

बैठक में पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक नर्मदापुरम रामचंद्र लोवंशी, कुँअर सिंह यादव , अनिल बारोलिया, मालक सिंह पटेल, हरि यादव, बैतूल बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष गोबर्धन राणे आदि उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 126

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!